Guru Nanak Jayanti 2022 :
गुरु नानक देव जी के 5 अनमोल वचन
केवल वही वाणी बोलिए, जो आपको सम्मान दिलाए ।
अहंकार से ही मानवता का अंत होता है । अहंकार कभी नहीं करना चाहियें बल्कि हृदय में सेवा भाव रख जीवन बिताना चाहियें ।
सांसारिक प्रेम की लौ जलाओ और उसकी राख की स्याही बनाओ, अपने हृदय को कलम बनाओ, अपनी बुद्धि को लेखक बनाओ और वह लिखो जिसकी कोई हद या अंत नहीं है ।
सत्य को जानना हर चीज से बड़ा है और उससे भी बड़ा है सच्चाई के साथ जीना ।
अपने जीवन में कभी ये न सोचे की यह असंभव है
।