सुप्रसिद्ध लोक गायिका रेशमा शाह को मिला उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार 2021

रेशमा शाह का जन्म 1986 में गाँव सनब, नैन बाग के पास, डाकघर मोगी, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड में हुआ था।

रेशमा शाह के पिता किसान थे और मां गृहिणी थी । गांव के दूसरे बच्चों की तरह इनकी भी शुरुआती पढ़ाई, गाँव के ही एक प्राथमिक विद्यालय में हुई।

शादी के बाद, विपरीत परिस्थितियों में भी अपना स्नातक तक की शिक्षा पूरी की ।

रेशमा शाह प्रकृति को बेहद प्यार करने वाली एक खुशदिल व्यक्तित्व की धनी महिला है। 

रेशमा शाह उत्तराखंड के रक्षक और न्याय के देवता  महासू देवा की बहुत बड़ी  उपासक है। 

रेशमा शाह को बचपन से ही संगीत का बहुत शौक था। जब भी उन्हें गाने का मौका मिला, उन्होंने इसे कभी नहीं छोड़ा । 

उन्होंने संगीत और लोकगीतों की गायन कला की प्राथमिक शिक्षा "गुरु राज प्यारे जी" से ली।

लगातार संगीत के क्षेत्र में काम करने और उनकी  कड़ी  मेहनत से उनकी गुणवत्ता में सुधार होता गया और उनकी लोकप्रियता बढ़ती चली गयी ।

उनकी  कड़ी  मेहनत रंग  लायी और हाल में ही,  15 फरवरी 2023 को उन्हें उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार 2021, से नवाज़ा गया।