बड़े दिनों से यह पोस्ट सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से मरने वाले व्यक्ति के परिवारों को उत्तराखंड सरकार चार लाख रुपए मुआवज़े के तौर पर देगी । जिसके लिए फॉर्म का एक फॉर्मेट भी भरने के लिए बोला जा रहा था और वायरल हो रहा था ।
यह सूचना जब उत्तराखंड सरकार के जानकारी में आयी, तो शासन की ओर से तुरंत सूचना पर गौर किया गया और इसका खंडन करते हुए कहा गया की सरकार की ओर से कोई योजना नहीं है और यह सूचना पूरी तरह से भ्रामक और गलत है ।
आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग के सचिव एसए मुरुगेशन ने आदेश जारी करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे राज्य आपदा मोचक निधि/ राष्ट्रीय आपदा मोचक निधि के अंतर्गत सहायता हेतु कोविड-19 संक्रमण से होने मरने वाले लोगो को मुआवजा देने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया । ना ही केंद्र सरकार की ओर से इस संबंध में कोई आदेश जारी किया गया है ।
पढ़ें पूरी प्रेस-विज्ञप्ति :