क्या कोरोना मृतक के परिवार को सरकार देगी 4 लाख का मुआवजा

Share The News

बड़े दिनों से यह पोस्ट सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से मरने वाले व्यक्ति के परिवारों को उत्तराखंड सरकार चार लाख रुपए मुआवज़े के तौर पर देगी । जिसके लिए फॉर्म का एक फॉर्मेट भी भरने के लिए बोला जा रहा था और वायरल हो रहा था । 

यह सूचना जब उत्तराखंड सरकार के जानकारी में आयी, तो शासन की ओर से तुरंत सूचना पर गौर किया गया और इसका खंडन करते हुए कहा गया की सरकार की ओर से कोई योजना नहीं है और यह सूचना पूरी तरह से भ्रामक और गलत है ।

 आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग के सचिव एसए मुरुगेशन ने आदेश जारी करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे राज्य आपदा मोचक निधि/ राष्ट्रीय आपदा मोचक निधि के अंतर्गत सहायता हेतु कोविड-19 संक्रमण से होने मरने वाले लोगो को मुआवजा देने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया । ना ही केंद्र सरकार की ओर से इस संबंध में कोई आदेश जारी किया गया है ।

पढ़ें पूरी प्रेस-विज्ञप्ति :

3 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Piyush Pandey
Piyush Pandey
3 years ago

Important information

error: Content is protected !!