विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर “JAGRITI WOMEN’S CONFERENCE HARIDWAR” द्वारा वात्सल्य वाटिका बहादराबाद के परिसर में औषधीय, सुगंधीय एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया।
अलका शर्मा (संरक्षिका), नीरू जैन (अध्यक्षा), अन्नपूर्णा बडूनी, ज्योत्सना मेहरोत्रा, कृष्ण शर्मा एवं डॉक्टर करुणा शर्मा (सचिव) ने विभिन्न प्रकार के पौधों का अपने हाथों से रोपण किया।
सचिव डॉ० करुणा शर्मा ने हमारे संवाददाता को कहा कि पौधें हमारे जीवन के लिए सबसे अहम है। हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर वातावरण को हरा भरा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी को जन्मदिन, परिवार में विवाह, उत्सव व अन्य आयोजनों पर पेड़ पौधे लगाने चाहिए। पौधों को उखाड़ो मत, पौधों को केवल निहारो ।
वात्सल्य वाटिका के प्रबंधक प्रदीप मिश्रा एवं नीता नायर ने जागृति वूमेन्स कॉन्फ्रेंस हरिद्वार की सभी कार्यकत्रियों का धन्यवाद किया। नीता नायर ने इस कार्यकर्म के दौरान कहा कि धरती के अंदर अनेकों चीजों का भंडारण है, हमें उनका सदपयोग करना आना चाहिए । प्रकृति से हम काफी सीख ले सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रकृति के संरक्षक और संवर्धन के लिए ऐसी संस्थाओं की बहुत ही आवश्यकता है। सभी संस्थाओं को अपने निजी कार्यकर्मों के साथ साथ सामाजिक गतिविधियों में भी JAGRITI WOMEN’S CONFERENCE की तरह भाग लेना चाहिए।