छवि फाउंडेशन ने गुज्जर बस्ती में लगाया स्वास्थ्य शिविर : डॉ. अतुल बमराड़ा

Share The News

छवि फाउंडेशन एवं देव देश प्रतिष्ठान ने कुनाऊ चौड स्थित गुर्जर बस्ती में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया। छवि फाउंडेशन के महासचिव पार्थ राय एवं देव देश प्रतिष्ठान के अध्यक्ष डॉ वैभव देव गिरकर ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विशेष रूप से कैंसर के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए महिलाओं में कैंसर की मूलभूत स्क्रीनिंग एवं जागरूकता विकसित करना था।

इसके साथ ही छवि फाउंडेशन के उपाध्यक्ष राजकुमार राजू सिंह ने जानकारी दी कि बच्चों के लिए भी चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य सुझाव एवं मूलभूत जांचें की गई। इस स्वास्थ्य शिविर में गुज्जर बस्ती के 180 से अधिक प्रतिभागियों को सहायता, सुझाव एवं दवाईयां वितरित की गई।

इस अवसर पर वन गुर्जर युवा ट्राइबल संगठन के अध्यक्ष मीर हमजा, सचिन ममगाईं, आफताब, डॉक्टर स्नेहा, डॉक्टर नीलक्षी, डॉ रविंद्र कांबले और डॉ विनायक उपस्थित रहे। छवि फाउंडेशन ने भविष्य में भी गुज्जर बस्ती में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर जारी रखने का आह्वान किया।

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!