खेलेंगे बच्चे, जीतेगा भविष्य सन्देश के साथ डॉ. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज, मायापुर, हरिद्वार में आयोजित वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का समापन

Share The News

डॉ. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज, मायापुर, हरिद्वार में आयोजित वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का समापन एक उच्च-ऊर्जा और छात्र-केंद्रित वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। समापन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कॉलेज के पूर्व छात्र एवं पंजाब नेशनल बैंक के सेवानिवृत्त सहायक महाप्रबंधक श्री राजकुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएँ छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए उतनी ही आवश्यक हैं जितना कि शैक्षिक पाठ्यक्रम।

मुख्य अतिथि ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए यह विशेष रूप से रेखांकित किया कि शिक्षा और खेल—दोनों में संतुलित सहभागिता ही भविष्य के नेतृत्व-कौशल, आत्मविश्वास और टीमवर्क को विकसित करती है। उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों के सपनों में ऊँची उड़ान और कठिन परिश्रम का हौसला होता है, उन्हें संसाधनों की कमी कभी भी लक्ष्य प्राप्ति से नहीं रोक सकती। स्वयं उन्होंने मंच पर उपस्थित अतिथियों को इसका जीवंत उदाहरण बताया।

अपने संबोधन में उन्होंने कॉलेज प्रबंधन और प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद शर्मा की सराहना करते हुए कहा कि संस्था शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट मानकों के साथ निरंतर प्रगति कर रही है। साथ ही उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे आसपास के परिवारों को भी कॉलेज में प्रवेश हेतु प्रेरित करें। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को हरसंभव सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करने का आश्वासन दिया।

समारोह के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर औपचारिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस उपलक्ष्य में प्रातः काल शांतिकुंज से पधारे साधकों द्वारा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाओं के साथ एक भव्य यज्ञ का आयोजन किया गया।

वार्षिक क्रीड़ा उत्सव के अंतर्गत कबड्डी एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया।

कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी रहे:
राम अवतार, वंश सेमवाल, कृष्ण सिंह, कृष्ण चौहान, अंकुश डोलके, विशाल, राजेंद्र जाटव एवं अभिषेक

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम:
दीपक, अतुल, हर्षित, अभिषेक एवं विशाल

मुख्य अतिथि ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल वितरित कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रमेश चंद्र शर्मा, सुभाष चंद्र गुप्ता, भंवर सिंह, आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुरजट के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान, खेल प्रशिक्षक भारत भूषण सैनी, राजेश मिश्रा, राधिका कुशवाहा, सरीन कुमार, प्रवीण त्यागी, श्रवण कुमार, जमशेद अली, निधि शर्मा, जागृति पंडित, निशा, नीरज कुमार, राजेश ठाकुर, सुषमा शर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में उप-प्रधानाचार्य प्रवीण त्यागी ने सभी अतिथियों एवं सहयोगी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। संयोजन का सफल संचालन राजीव कौशिक द्वारा किया गया।

समापन पर विद्यालय के संपूर्ण स्टाफ द्वारा सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों हेतु विशेष भोज का आयोजन किया गया, जिससे कार्यक्रम का समापन सौहार्द और सामूहिकता की भावना के साथ हुआ।

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!