गढ़वाल भ्रातृ मंडल संस्था (रजि.) क्लेमेन्ट टाउन की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव व उत्तराखंड राज्य के 22वें स्थापना दिवस के अवसर पर 20 वां विशाल गढ़ कौथिग मेला 2022 का आयोजन क्षेत्रवासियों के मनोरंजन के लिए होने जा रहा है जोकि तीन दिवसीय गढ़ कौथिग मेला (4 नवंबर से 6 नवंबर, समय दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक) रहेगा । मेले का आयोजन पीपलेश्वर महादेव मंदिर, प्रांगण बेल रोड, क्लेमेन्ट टाउन, देहरादून में किया जाएगा ।
संस्था के अध्यक्ष सुन्दर लाल सेमवाल ने बताया कि मेले में गढ़वाली व्यंजनों की रस्याण समेत अनेक व्यंजनों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वर्षों से उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर गढ़ कौथिग का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है। मेले में गढ़वाल के परंपरागत खानपान, रीति-रिवाज समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम और उत्तराखंडी कलाकारों की ओर से रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी। साथ ही निशुल्क चिकित्सा शिविर, लघु एवं कुटीर उद्योगों के स्टॉल और युवाओं को रोजगार से संबधित जानकारी भी दी जाएगी ।
हरिद्वार की लोकगायिका सीमा मैंदोला ने भी इस मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए अपनी अर्जी लगाई थी, जिसकी स्वीकृति संस्था के पदाधिकारियों द्वारा की गयी । यह पहली बार होगा कि हरिद्वार से कोई लोकगायिका इस मेले में हिस्सा लेंगी ।