केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश लाइव अपडेट: डीजीसीए ने उत्तराखंड हेलिकॉप्टर हादसे की जांच के आदेश दिए

Share The News

उत्तराखंड के केदारनाथ में मंगलवार दोपहर एक भीषण हादसा हो गया है। केदारनाथ से दो किलोमीटर पहले गरुडचट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है।

श्रद्धालुओं को लेकर हेलीकॉप्टर फाटा से केदारनाथ जा रहा था। हेलीकॉप्टर क्रैश होते ही उसका पंख कहीं गिरा और लोगों की लाशे तितर-बितर पड़ी थीं। हर तरफ धुआं-धुआं था। खौफनात तस्वीरें देखकर लोगों का दिल दहल उठा ।
हेलीकॉप्टर क्रैश का बड़ा कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। जिस समय हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ, उस समय काफी घना कोहरा था और दृश्यता काफी कम थी। इसके बावजदू हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा था। 

घटना पर भारत सरकार के नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख जताया है। वहीं, मौके पर राहत टीमों को भेज दिया गया है और बचाव कार्य जारी है। 

हेलीकॉप्टर आर्यन हेली कम्पनी का बताया जा रहा है। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने घटना पर दुख जताया है। अमित शाह ने ट्वीट किया कि केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहे हेलिकॉप्टर के क्रैश की घटना बहुत दुःखद है। इस दुर्घटना में जान गवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें।

देखें वीडियो : 
https://youtu.be/miQecvPMCHg
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!