हरिद्वार और उत्तराखंड के कई जिलों में आज 8 बजकर 7 मिनट पर अचानक से मौसम ने करवट ली । पहले 5 मिनट तक आंधी आयी और फिर तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई । बारिश थमने के बाद तापमान में खासी गिरावट महसूस हुई और उम्मीद है की गर्मी के कारण बेहाल लोगों को सुखद अनुभव होगा । हरिद्वार महाकुंभ में भूपतवाला क्षेत्र के बने अस्थाई कोविड-19 हॉस्पिटल को काफी क्षति पहुंची और पास में बने शौचालय (प्लास्टिक टॉयलेट) टूट फुट गए और वहां जलभराव हो गया, साथ ही कुछ इलाकों में आंधी की वजह से गौशालाओं, खोके, आदि के टीन उड़ने जैसी छुटपुट घटनाएं भी शामिल हैं । उत्तराखंड मौसम विभाग – शाम से बारिश की चेतावनी पहले से दे चुका था ।
हरिद्वार व उत्तराखंड के कई जिलों में आंधी और जमकर हुई ओलों के साथ बारिश : देखें वीडियो
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest