जैसा कि आप सब जानते होगें सुरेतू मामा (Suretu Mama) गीत जौनपुर, उत्तराखंड का एक ऐसा जौनपुरी हारुल है जिसने रातों – रात, इस गीत की गायिका मंजू नौटियाल को चंद ही दिनों में वायरल कर दिया था । लोकगायिका मंजू नौटियाल को इस गाने से इतनी पहचान मिली कि उत्तराखंड के अधिकतर मेल – फीमेल लोकगायक उनको अपने साथ गाने के लिए बेताब हो उठे । आज उनका हर एक गीत चाहे वो किसी के भी चैनल के लिए गाया गया हो, धमाल मचा रहा है।
5 गीत 4 महीने 10 लाख से भी ज्यादा व्यूज, ऐसी है मंजू नौटियाल के गीतों की दीवानगी :
जी हाँ ! मंजू नौटियाल जी के यूट्यूब चैनल Manju Nautiyal Official को, अभी सिर्फ 4 महीने हुए है और इन 4 महीनों में वो अपने चैनल के लिए सिर्फ 5 गीतों को ही रिलीज़ करवाने का समय निकाल पायी है। आज की तारीख़ में कोई ऐसा दिन नहीं जब उनका गीत रेकॉर्ड ना होता हो या शूटिंग ना होती हो । इन 5 गीतों से लोगों ने इतना प्यार दिया कि ना जाने कब उनके कुल व्यूज 11 लाख पार हो गयें। उनकी आवाज़ के चाहने वालों की दीवानगी इससे ही पता चलती है कि चैनल के बनने के 3 दिन के भीतर ही यूट्यूब की पहली शर्तानुसार 1000 सब्सक्राइबर पूरे हो गए जबकि चैनल पर कोई वीडियो भी नहीं डला था । पहला गीत डलते ही चैनल मोनोटाइज हो गया यानि यूट्यूब की दूसरी शर्त 4000 घंटों को पूरा कर ले गया ।
जबकि इस काम को पूरा करने के लिए लाखों लोग अपना एक-एक साल कुछ उससे भी ज्यादा खर्च करते है और सैकड़ों वीडियों बनाते है। कुछ को तो उसके बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती ।
देखें वीडियो : 👇👇👇👇👇👇
कमर पिड़ा | Kamar Pida | One Year Anniversary of Viral Song : Suretu Mama | Singer Manju Nautiyal
श्रद्धांजलि गीत : अंकिता भंडारी | Justice For Ankita Bhandari | Singer Manju Nautiyal