हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र के झिवररेडी गांव में शादी के एक समारोह में हुई फायरिंग से गांव में तब हड़कंप मच गया जब दो व्यक्ति व एक महिला घायल हो गए, जिसमें महिला के सिर में गोली लगने से उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। जिसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर कर दिया ।
सूत्रों के अनुसार झिंवररेडी गांव में लक्सर के भुरनी गांव से कुछ लोग शादी समारोह में शामिल होने आए थे । शराब के नशे में इन लोगों ने अवैध तमंचो से मौज-मौज में फायरिंग करना शुरू कर दिया । फायरिंग करते-करते एक महिला सहित दो व्यक्तियों को गोली लग गई, जिसके बाद तीनों की हालत खराब हो गई। तीनों को लक्सर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें गंभीर बताते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। भाइयों में दो युवकों की हालत सामान्य और महिला की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
सूचना पर पहुंची लक्सर कोतवाली पुलिस ने दो यूवकों को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपने-अपने नाम सागर और रविन्द्र थाना कोतवाली गांव भुरनी बताया गया । दोनों ही युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है । साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है ।