कर्नाटक के विवेकानंद के लिए यदि मैं कोई गाना याद करू तो मुझें फ़िल्म बादल, संगीतकार – उषा खन्ना, गीतकार – जावेद अनवर, गायक – मन्ना डे जी का गाया गाना – अपने लिये जिये तो क्या जिये, तू जी, ऐ दिल, ज़माने के लिये……याद आता हैं । जिसका अंतरा था कि –
बाज़ार से ज़माने के, कुछ भी न हम खरीदेंगे,
हाँ, बेचकर खुशी अपनी लोगों के ग़म खरीदेंगे…
बुझते दिये जलाने के लिये, तू जी, ऐ दिल, ज़माने के लिये,
अपने लिये जिये तो क्या जिये, तू जी, ऐ दिल, ज़माने के लिये…
लगातार तीन महीने से विवेकानंद इंगलागी नाम का युवक आजाद भारत के लिए कर्नाटक के हावेरी से साइकिल यात्रा कर हरिद्वार पहुचें । विवेकानंद, खड़खड़ी, हरिद्वार में पंडित बुक सेलर की शॉप पर अपनी साईकल पर तिरंगा लगाने के लिए खरीद रहे थे । उस वक्त उनकी मुलाकात मोटिवेशन स्पीकर / डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट / मैनेजिंग डायरेक्टर – www.digitalurlife.com हरिद्वार के ही मूल निवासी रवि मैंदोला से हुई । उनकी भाषा, बोली और बातों से उनका परिचय जानने की उत्सुकता हुई तो, रवि मैंदोला जी ने उनसे बात की । तब उन्होंने रवि जी को बताया कि –
मेरी साईकल यात्रा कि शुरुआत 13 अप्रैल 2021 में हुई । मैं कर्नाटक के हावेरी से साइकिल यात्रा कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिलने लखनऊ पहुँचा, लेकिन कुछ कारणवश मुलाकात ना हो सकी । 8 दिन तक आदित्यनाथ से मिलने का मौका न मिलने पर, विवेकानंद श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा, बृंदावन, गोवर्धन पर्वत के चक्कर लगते हुए दिल्ली पहुचें और प्रधानमंत्री नरेंद्र से मिलने की इच्छा जाहिर की लेकिन कोरोना वायरस की वजह से मुलाकात ना हो सकी । विवेकानंद इंगलागी बीजेपी से जुड़ें हुए तो दिल्ली मुख्यालय पहुचें, जहां केंद्रीय नेताओं ने उनके कार्यों और साहस की काफी सराहना की ।
उसके बाद उन्होंने अपना मन देवभूमि उत्तराखंड आने का बनाया । उत्तराखंड आने का मुख्य कारण उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री से औपचारिक वार्ता और माँ गंगा के चरण स्पर्श करने की थी । विवेकानंद का कहना था कि 100 दिन पूरे करने के बाद अपने राज्य के लिए रवाना होने का फैसला किया है ।
विवेकानंद ने अपनी इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य कर्नाटक राज्य के एक छोटे से बच्चे “जनिश” की जिंदगी को Spinal Muscular Atrophy – Type 1 नामक बिमारी से बचाने के लिए, उनके परिवार को 16 करोड़ रूपये इकट्ठा करने में मदद करना बताया । उन्होंने बताया कि 9 जुलाई तक IOB बैंक में 5.29 Cr. और अन्य संस्थाओ द्वारा जैसे Impact Guru द्वारा 1.30 Cr. GOFUNDME द्वारा 0.49 Cr. Milaap 0.22 Cr. और 0.05 Cr. कुल लगभग 7.35 Cr. एकत्रित कर लिया गया हैं ।
विवेकानंद इंगलागी हावेरी जिला कर्नाटक, कानून की डिग्री के अंतिम वर्ष के छात्र, स्वामी विवेकानंद युवा संगम के अध्यक्ष यशवंत सिंह, कर्नाटक राज्य के हावेरी जिले में भाजपा युवा मोर्चा जिले के महासचिव के रूप में कार्यरत हैं । विवेकानंद ने अपनी इस तीन महीने की यात्रा के दौरान जनिश के लिए डोनेशन तो एकत्रित की ही साथ ही जगह जगह जाकर स्वास्थ के प्रति जागरूकता, कोरोना वायरस से बचाव, पर्यावरण सुरक्षा और स्वच्छ भारत हेतु संदेश भी दिए । उमा भारती जी से मिलकर विवेकानंद ने कहा कि देश के युवाओं को देशभक्ति, धर्मभक्ति, उच्च शिक्षा, स्वास्थ और समाज सेवा हेतु जागरण करने की अति आवश्यकता है । जोकि उन्होंने अपनी इस यात्रा में अनुभव किया ।
जानिश की जिंदगी बचाने और विवेकानंद की इस मुहीम को सफल बनाने हेतु आप सबसे News M2N प्रार्थना करता है कि नीचे पोस्टर में दिए गए बैंक अकाउंट में अपनी इच्छा अनुसार धन राशि जमा करने में मदद करें ।