आम आदमी पार्टी (AAP) ने उत्तराखंड में होने वाले 2022 के चुनाव का आगाज़ कर अपनी चुनावी रणनीति की शुरुवात उत्तराखंड में तेज कर दी है । इसी क्रम में देहरादून पहुंचे पार्टी संयोजक ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा । केजरीवाल ने उत्तराखंड में फ्री बिजली, शिक्षा, किसानों के मुद्दों की बात की ।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने रविवार को देहरादून में कहा, ‘दिल्ली की तरह उत्तराखंड में हमारी सरकार बनेगी तो 300 यूनिट तक बिजली हर परिवार को मुफ्त दी जाएगी। पुराने बिल माफ किए जाएंगे । कोई पावर कट नहीं लगेगा । उत्तराखंड के किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी । 24 घंटे बिजली की सप्लाई में कुछ समय लगेगा । लेकिन हम यह भी करेंगे ।
उन्होंने उत्तराखंड की 2 प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा, ‘भगवान ने उत्तराखंड को सब कुछ दिया । लेकिन उत्तराखंड के नेताओं और पार्टियों ने इसे बर्बाद करने में कोई कमी नहीं छोड़ी । उत्तराखंड में 2 पार्टियां हैं। जैसे चक्की के 2 पाटों के बीच दाने पिसते हैं । ऐसे ही 2 पार्टियों के बीच उत्तराखंड की जनता 20 साल से पिस रही है ।’ केजरीवाल ने कहा, ‘बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल साल 2000 से ही उत्तराखंड की जनता को एक-एक कर लूटने में लगे हैं । उन्हें राज्य के लोगों की चिंता नहीं है । वे तो केवल सत्ता के लिए संघर्ष कर रहे हैं । मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि AAP की सरकार बनने पर अच्छे स्कूलों का निर्माण कराया जाएगा । बिजली के मुद्दे और किसानी के मुद्दे पर भी काम किया जाएगा ।’