उत्तराखंड मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पुष्कर सिंह धामी दिल्ली के दौरे पर पहुंचे, उन्होंने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । इसके बाद वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी और केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की ।
उत्तराखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी से कई अहम मुद्दों पर चर्चा की । मुख्यमंत्री धामी ने कोविड की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार की तैयारियों के बारे में बताया, साथ ही चारधाम यात्रा, कांवङ यात्रा पर भी चर्चा की । प्रधानमंत्री मोदी से मुख्यमंत्री धामी की मुलाकात निर्धारित 15 मिनट से ज्यादा लगभग 1 घंटा 15 मिनट तक चली । सीएम धामी ने पीएम मोदी से शिलान्यास के लिए मांगा समय मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि केदारनाथ धाम में कुल 108 करोङ 78 लाख रूपये की लागत से द्वितीय चरण के निर्माण कार्य शुरू किए जाने हैं । मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से केदारनाथ धाम में द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों के शिलान्यास के लिए समय मांगा। कुमायूं मण्डल में एम्स की स्थापना करने को कहा मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री मोदी से राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए कुमायूं मण्डल में एक एम्स बनाने को कहा है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए भूमि उपलब्ध कराएगी ।
सीएम ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुलाकात की । इस दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
गृह मंत्री अमित शाह से भी की मुलाकात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार मुलाकात करके राज्य से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की । इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ एस एस संधु, अपर मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन, सचिव श्री शैलेश बगोली भी मौजूद रहे । पीएम और राष्ट्रपति के अलावा इन केंद्रीय मंत्रियों से भी की मुलाकात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा, केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय मंत्री भारी उद्योग मंत्रालय, डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय,केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर से भी मुलाकात की । इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के विभिन्न मुद्दों को लेकर सभी से चर्चा की ।