उत्तराखंड में म्यूकोर्मिकोसिस (ब्लैक फंगस) अब तक 101 लोगों को अपनी चपेट में ले चूका । जिनमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है व 5 लोग सही भी हुए हैं । बताना चाहेंगे कि उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के मरीज़ों की बढ़ती संख्या को मद्देनज़र रखते हुए, उत्तराखंड सरकार ने भी उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, ओडिशा, गुजरात व चंडीगढ़ के बाद कल दिनांक 22 मई 2021 में ब्लैक फंगस को महामारी तथा Notifiable Disease घोषित किया था ।
(लिंक क्लिक करके घोषणा पत्र पढ़ें)
https://newsm2n.digitalurlife.com/black-fungus-as-notifiable-disease-in-uttarakhand/