आज़ादी के अमृत महोत्सव और 22वे उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर गढ़ कौथिक मेले का आयोजन 4-6 नवंबर, तक पिपलेश्वर मंदिर प्रांगण, क्लेमेंट-टाउन में किया जाएगा
प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में गढ़वाल भ्रातृ मंडल संस्था के सचिव कॅप्टन आलम सिंह भंडारी ने बताया इस आज़ादी के अमृत महोत्सव और 22वे उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर गढ़ कौथिक मेले का आयोजन 4-6 नवंबर, तक पिपलेश्वर मंदिर प्रांगण, क्लेमेंट-टाउन में किया जाएग।
संस्था के सचिव ने बताया कि संस्था विगत कई वर्षो से गढ़ कौथिग का आयोजन राज्य स्थापना दिवस से पूर्व करती आ रही है जिसमे हर वर्ष भारी संख्या में लोगो का उत्साह देखने को मिलता है तथा गढ़ प्रदेश कि संस्कृति, संस्कार, रीति-रिवाज़ों से रुबरू होते है। यह मेला राज्य स्तरीय मेलो में भी अपना एक उच्च स्थान रखता है तथा यह संस्था अन्तर्राज्यीय स्तर पर भी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करती है।
इस बार आयोजित होने वाले मेले में विभिन्न प्रकार के स्थानीय उत्पादों के 50 स्टाल, गढ़ भोज, कच्छमोली इत्यादि के साथ विभिन्न प्रकार के झूले और 21 आकर्षक ईनाम, स्थानीय सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों कि प्रस्तुतियां दी जाएंगी एवं सांस्कृतिक संध्या में मुख्य लोक गायको और कलाकारों में अंजू बिष्ट के साथ ही आरोही म्यूजिकल ग्रुप, संगीता ढौंडियाल, ब्रह्मकमल दल, रामेश्वरी भट्ट जागर गायिका, सौरभ मैथानी, मंजू नौटियाल, सीमा मैंदोला और कई अन्य लोक गायक गायिका अपनी रंगारंग प्रस्तुतिया देंगे |