कोरोना कर्फ्यू की वजह से व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है । ऐसे में कल शनिवार, 5 जून को ज्वालापुर, हरिद्वार में प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड प्रदेश इकाई व जिला इकाई के निर्देश पर शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के व्यापारियों ने बाजार खोलने की अनुमति के लिए व राहत पैकेज की मांग के लिए श्रीराम चौक ज्वालापुर के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने अपने प्रतिष्ठान की चाबियाँ सरकार को सौंपने के लिए एकत्र हुए । शीघ्र बाजार खुलवाने व राहत पैकेज की सरकार से मांग की ।
प्रदर्शन में सभी व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों की चाबियाँ हिलाते हुए प्रदेश सरकार को संकेत दिया कि अब हम आर्थिक रूप से दिनचर्या चलाने में बिल्कुल टूट चुके हैं । परिवारों का पालन-पोषण करने को भी पैसे नहीं हैं, लेकिन सरकार कोविड रिकवरी रेट बढ़ने के बावजूद भी कोई निर्णय नहीं ले रही है । बिजली-पानी के बिल, स्कूलों की फीस कुछ माफ नहीं हो रही है । उल्टा हमारा एक मात्र रोजगार भी हमें खोलने की परमिशन नहीं दी जा रही है ।
व्यापारियों का कहना था कि कोरोना काल के चलते उनके प्रतिष्ठान बंद हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है । कई छोटे व्यापारी तो भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं । जल्द बाज़ार नहीं खुले तो हम सब अपने अपने प्रतिष्ठान की चाबियाँ सरकार को सौंपने को तैयार हैं । सरकार अतिशीघ्र बाजार खुलवाए व राहत पैकेज की मांग को स्वीकार करे ।
देखें प्रदर्शन का वीडियो :