कोरोना महामारी में असाहय लोगों के लिए ‘देवदूत’ बनकर आयी “प्रतिभा” की प्रतिभा और उनके साथ जुड़ें हरिद्वार, देहरादून के ये लोग, देखें तस्वीरें

Share The News

कुछ चेहरे ऐसे भी होते है जो बिना किसी प्रचार – प्रसार के लोगों को हर समय संभव मदद पहुँचने का कार्य निरंतर ही करते रहते हैं, इसी क्रम में न्यूज़ M2N की टीम के सामने आया एक नाम – हरिद्वार की वरिष्ठ अधिवक्ता प्रतिभा सारस्वत का | वरिष्ठ अधिवक्ता प्रतिभा सारस्वत महिला सुरक्षा फाउंडेशन ऑफ इंडिया की उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) हैं और पिछले 30 वर्षों से वैयक्तिक रूप से समाज सेवा करती आयी हैं | साथ ही कई NGO के साथ जुड़कर भी आपने हजारों असाहय लोगों तक अपनी मदद पहुंचाने के कार्यों को 30 वर्षों से बख़ूबी निभाया हैं | समाज में दलितों, पीडि़तों एवं शोषितों महिलाओं को अधिकार दिलाने एवं महिलाओं के अधिकारों के क्षेत्र में जनक्रांति लाने का कार्य इनके मुख्य कार्य हैं ।

प्रतिभा जी ने बताया कि मैनें अपने व्यक्तिगत बजट से पिछले वर्ष और इस वर्ष कुछ पैसों से जरूरतमंद लोगों को सेवा पहुँचायी | ताकि उन लोगों को दवा और खाना पहुँचाने में मेरी ओर से भी सहयोग हो सके | लेकिन इस बार समस्या पिछले वर्ष से अधिक होने के कारण रोजाना काफी व्हाट्सएप्प मैसेज और कॉल आने लगे | मेरा अपना व्यक्तिगत बजट खत्म होने की वजह से कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि इन लोगों के लिया क्या किया जाय ? सो मैनें पीछे ना हटते हुए आगे कदम बढ़ने का निर्णय लिया | मैनें अपने कई व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से लोगों से अपने सामर्थ्य के हिसाब से मदद करने का सन्देश दिया, जिसमें कई लोगों द्वारा मदद मिली | जिससे हमने बहुत ज़्यादा जरूरतमंद लोगों को चिन्हित करके दवा और खाना पहुँचाया | प्रतिभा जी ने आगे बताया कि मेरे साथ मददगारों में ये कुछ नाम मेरे लिए बहुत ही अहम है जिन्हें मैं कभी भूला नहीं सकती – मेरी दीदी सरिता गिरी जो मेरी ही तरह देहरादून में प्रचलित समाज सेविका हैं, सिडकुल एसोसिशन के प्रेजिडेंट श्री अरुण सारस्वत जी, श्री सुरेश श्रीवास्तव जी (सिडकुल एसोसिशन), श्री संदीप खन्ना जी, कंप्यूटर प्रोफेशनल, हरिद्वार और श्री जगमोहन जी, कपड़ा व्यापारी, देहरादून ।

इन सब के सहयोग से हरिद्वार में सैकड़ों परिवारों को राशन (आटा, चावल, चीनी, चायपत्ती, नमक, दाल, सरसों का तेल) व जरूरी दवाइयां देकर राहत पहुंचाई गयी | किसी की भावना आहत ना हो इसलिए इन्होंने राशन वितरित करते हुए कोई फोटो सेशन नहीं किया ।

बताना चाहेंगे कि प्रतिभा जी – कई ऐसे व्हाट्सएप्प ग्रुप भी चलाती है जोकि बेरोजगार लोगों को रोजगार देने में सहायक हैं | और सबसे बड़ी बात यह है कि यह उनके द्वारा चलायी गयी एक निःस्वार्थ सेवा, जिसके लिए उन्होंने आज तक कोई पैसा नहीं लिया | इसके अलावा कोरोना काल में प्रतिभा जी ने सोशल मीडिया के माध्यम से जरुरतमंदो को सही कीमत पर सही जगह से ऑक्सीजन और ऑक्सीमेटर दिलाने का काम किया । साथ ही सैकड़ों लोगों को प्लाज्मा के लिए उचित लीडस् भी दिलवायीं ।

प्रतिभा की प्रतिभा से यह साबित होता है कि जिनमें किसी की मदद करने की भावना हो तो, वो अपनी गली, मोहल्ला, शहर के अलावा भी मदद करने का हौंसला रखता है | न्यूज़ M2N की टीम आभार व्यक्त करते हुए इन सबके संघर्ष को सलाम करती हैं | और हमें विश्वास हैं कि भविष्य में भी कभी आपके सहयोग की आवश्यकता हुई तो आप मदद के लिए हमेशा ऐसे ही तत्पर रहेंगे |

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Piyush Pandey
Piyush Pandey
3 years ago

So Great Ji, Very Nice

error: Content is protected !!