उत्तराखंड राज्य में आज शाम तक 44 लोगों की कोरोना महामारी से मौत हुईं जबकि कल 32 हुई थी और आज 1156 नए केस दर्ज हुए । जबकि 3039 लोग सही भी हुए । रिकवरी रेट में हुई बढ़ोतरी । अभी तक के कुल एक्टिव केस की संख्या 28371 है ।
आज की अधिक जानकारी हेतु नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट को देखें ।
31 मई 2021 तक उत्तराखंड में 329494 कोरोना के केस दर्ज हुए जिसमें से 6452 मौतें सरकारी आंकड़ों के हिसाब से रिकॉर्ड की जा चुकी हैं । लेकिन साथ ही हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि 288928 लोग ठीक भी हुए हैं । अभी तक एक्टिव केस 28371 बने हुए हुए हैं ।
उत्तराखंड में सबसे अधिक कोविड-19 केस अब तक : 108483 देहरादून से, 49525 हरिद्वार से, 37735 नैनीताल से और 36883 ऊधम सिंह नगर से दर्ज किए जा चुके ।
अधिक जानकारी हेतु नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट को देखें ।
उत्तराखंड में ब्लैक फंगस अब तक
उत्तराखंड राज्य में कुल ब्लैक फंगस महामारी के 221 केस सामने आचुकें हैं और 17 लोगों की मौत भी हो चुकीं है । जबकि 13 लोग सही भी हुए ।