उत्तराखंड का एक युवक पड़ा तीन पुलिसकर्मियों पर भारी : देखें वायरल हुआ वीडियो

Share The News

सूत्रों के मुताबिक यह खबर उत्तराखंड के अल्मोड़ा ज़िले की बताई जा रही हैं । जहाँ पर एक युवक और तीन पुलिसकर्मियों के बीच तब गरमा गर्मीं हो गयी जब एक पुलिसकर्मी ने घर में घुसकर युवक को मास्क पहनने को कहा । युवक ने अपने ही घर में मास्क पहनने से इंकार कर दिया ।

युवक के बार-बार मना करने पर कि वह अपने घर में है तो उसको मास्क की कोई जरूरत नहीं है, पुलिस वाले नहीं माने और अपनी जिद्द पर अड़े रहे और अपनी वर्दी का रौब उस युवक पर झाड़ते रहे । कुछ देर बाद युवक की इस बात से नारज़ होकर पुलिसकर्मी को इतना गुस्सा आया कि युवक को गाली देना, धक्का देना और हाथ छोड़ना शुरू कर दिया ।

बेवजह किसी बात को थोपना और गाली गलौज से नाराज़ युवक ने गुस्से में आकर एक पुलिसकर्मी का मोबाइल छीन कर फेंक दिया जोकि घटना की वीडियो बना रहा था । जिससे सभी पुलिसकर्मी आवेश में आ गए और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में युवक को पकड़ कर आपने साथ गाडी में ले जाने लगे, लेकिन युवक ने एक न सुनी । और उनसे छूटकर युवक अपने घर की छत पर जा खड़ा हुआ ।

घटना का पूरा वीडियो उस युवक का छोटा भाई बना रहा था । और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ।

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!