बुधवार को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के गोविंद घाट से एक शव मिला । डेढ़ साल से मानसिक तनाव से जुंझ रहे इस युवक ने गंगा में कूदकर खुदखुशी कर दी । डिप्रेशन का कारण बेरोजगारी बताया जा रहा था । पुलिस को युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन बताया जा रहा है कि युवक 2 दिन पहले अपने परिवार वालों से लड़कर हरिद्वार आ गया था । युवक की शिनाख्त साहिल तलवार पुत्र अजय तलवार निवासी निकट डीएवी स्कूल पंतनगर सहारनपुर उम्र 29 वर्ष के तौर हुई है ।
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि युवक की एक बहन विदेश में रहती है और मां बीमार है । घर व मां-बाप की ज़िम्मेरदारी साहिल की ही था । पुलिस में शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है । वहीं परिजनों को भी सुचना मिल चुकी है ।