29 जुलाई, 2020 में भारत सरकार द्वारा नयी शिक्षा निति की घोषणा की गयी थी । सन 1986 में जारी की गयी शिक्षा निति के बाद यह पहला बहुत बड़ा परिवर्तन है, जोकि मोदी सरकार के नेतृत्व में किया जाएगा । इस शिक्षा निति को जून 2021 में लागू करने पर ज़ोर दिया जा रहा है । इस शिक्षा निति में 181 कार्य बिंदुओं पर कार्य होना सुनिश्चित किया गया है । जो शिक्षामंत्री – डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के दिशा निर्देषानुसार सम्बंधित विभाग द्वारा किया जा रहा है ।
शिक्षामंत्री – डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने आज ट्वीट कर बताया कि यूजी और पीजी स्ट्रीम में बहु-विषयक पाठ्यक्रम, क्षेत्रीय भाषा आधारित शिक्षा, विश्वविद्यालय की डिग्री में प्रवेश और निकास में लचीलापन, क्रेडिट बैंक प्रणाली जैसे 181 बिंदुओं का समावेश नयी शिक्षा निति में किया जाना सुनिश्चित किया गया है ।