घर पर रहकर अब आप ईयर फोन के बिना भी वर्ल्ड वाइड रेडियो सुन सकते हैं । यह एक डच रेडियो और डिजिटल शोध परियोजना है जिसे 2013 से 2016 तक नीदरलैंड इंस्टीट्यूट फॉर साउंड एंड विजन (मार्टिन लूथर यूनिवर्सिटी ऑफ हाले-विटेनबर्ग के गोलो फोल्मर की देख-रेख में) द्वारा ट्रांसनेशनल रेडियो नॉलेज प्लेटफॉर्म एवं पांच अन्य यूरोपीय विश्वविद्यालय द्वारा विकसित किया गया है ।
कैसे सुने रेडियो ?
आप इस लिंक http://radio.garden/live को क्लिक करें, उसके बाद आप ग्लोब को घूमते हुए देख सकते हैं । उसमें हरे रंग का एक सर्किल जिसमे पॉइंटर के रूप में एक बिंदी होती हैं, जिस पर आप बस स्पर्श करते हैं, आप उस स्थान से लाइव रेडियो सुनना शुरू कर सकते हैं । अपने मन पसंद रेडियो-स्टेशन को मोबाइल पर ड्रैग करके या लैपटॉप और कंप्यूटर पर माउस की मदद से चुन सकतें हैं । और इस ज़माने में भी पुरे विश्व के किसी भी रेडियो स्टेशन का लुफ्त बस एक क्लिक पर उठा सकतें हैं ।
एक बार इस लिंक http://radio.garden/live पर क्लिक करके मज़ा अवश्य लें और अपने यार-दोस्तों, रिश्तेदारों को यह पोस्ट अवश्य शेयर करें ।