क्या जनसंख्या विस्फोट से आ सकती है छटवीं क़यामत ? : देखिये हॉलीवुड फिल्म इन्फर्नो का दो मिनट का यह छोटा सा सीन…

Share The News

यह एक हाॅलीवुड मूवी का छोटा सा सीन है, जिसे हिन्दी में डब कर दिया गया है । दो मिनट से भी कम के इस सीन ने दुनिया में तहलका मचा दिया है । विदेशी मीडिया में इस पर डिबेट चल रहे हैं । जोकि यह संदेश देता है कि जनसँख्या की वृद्धि से दिन प्रतिदिन बढ़ते पर्यावरण के नुकसान को यदि न रोका गया तो यह समस्या सीधे सीधे ला सकती है दुनिया की छटवीं क़यामत । फिल्म का यह सीन इतने सुन्दर ढंग से फिल्माया गया है कि ऐसा लगता है मानो सत्यता की भविष्यवाणी हो । नीचे वीडियो अवश्य देखें –

फिल्म की सूक्ष्म व्याख्या – विख्यात हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का सिम्बोलॉजिस्ट रॉबर्ट लैंगडॉन (टॉम हैंक्स) एक जबर्दस्त दुर्घटना के बाद इटली के एक हॉस्पिटल में भर्ती हैं । इस जबर्दस्त दुर्घटना के बाद अब रॉबर्ट अपनी याददाश्त खो चुका है । इस बुरे वक्त में हॉस्पिटल की डॉक्टर सिएना ब्रुक्स (फेलिसिटी जॉंस) रॉबर्ट का साथ देती है । हॉस्पिटल से बाहर आने के बाद रॉबर्ट अब सिएना ब्रुक्स के साथ मिलकर यूरोप के अलग-अलग देशों में जाकर एक विनाशकारी वायरस को खत्म करने के साथ-साथ कुछ ऐसे दस्तावेजों को हासिल करने में कामयाब होते हैं जो देश की सुरक्षा के लिए बेहद खतरनाक है । इसी सफर में हैरी सिम्स (इरफान खान) की भी एंट्री होती है जो इस थ्रिलर रोमांचक सफर का अहम हिस्सा बनते हैं ।

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Piyush Pandey
Piyush Pandey
2 years ago

So Great Information

error: Content is protected !!