यह एक हाॅलीवुड मूवी का छोटा सा सीन है, जिसे हिन्दी में डब कर दिया गया है । दो मिनट से भी कम के इस सीन ने दुनिया में तहलका मचा दिया है । विदेशी मीडिया में इस पर डिबेट चल रहे हैं । जोकि यह संदेश देता है कि जनसँख्या की वृद्धि से दिन प्रतिदिन बढ़ते पर्यावरण के नुकसान को यदि न रोका गया तो यह समस्या सीधे सीधे ला सकती है दुनिया की छटवीं क़यामत । फिल्म का यह सीन इतने सुन्दर ढंग से फिल्माया गया है कि ऐसा लगता है मानो सत्यता की भविष्यवाणी हो । नीचे वीडियो अवश्य देखें –
फिल्म की सूक्ष्म व्याख्या – विख्यात हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का सिम्बोलॉजिस्ट रॉबर्ट लैंगडॉन (टॉम हैंक्स) एक जबर्दस्त दुर्घटना के बाद इटली के एक हॉस्पिटल में भर्ती हैं । इस जबर्दस्त दुर्घटना के बाद अब रॉबर्ट अपनी याददाश्त खो चुका है । इस बुरे वक्त में हॉस्पिटल की डॉक्टर सिएना ब्रुक्स (फेलिसिटी जॉंस) रॉबर्ट का साथ देती है । हॉस्पिटल से बाहर आने के बाद रॉबर्ट अब सिएना ब्रुक्स के साथ मिलकर यूरोप के अलग-अलग देशों में जाकर एक विनाशकारी वायरस को खत्म करने के साथ-साथ कुछ ऐसे दस्तावेजों को हासिल करने में कामयाब होते हैं जो देश की सुरक्षा के लिए बेहद खतरनाक है । इसी सफर में हैरी सिम्स (इरफान खान) की भी एंट्री होती है जो इस थ्रिलर रोमांचक सफर का अहम हिस्सा बनते हैं ।