उत्तराखंड के कई जिलों को मिल सकती है कोविड कर्फ्यू से राहत – हरिद्वार भी है शामिल

Share The News

कोविड-19 के रिकवरी रेट में आयी बढ़ोतरी को देखते हुए देहरादून, हरिद्वार, बागेश्वर, चंपावत व ऊधमसिंह नगर जनपदों को सरकार द्वारा मिल सकती है कोविड कर्फ्यू में रियायत । उत्तराखंड सरकार उन जिलों को जल्द ही कर्फ्यू से निजात देने की तैयारी में है जिन जिलों में कोविड-19 के एक्टिव केस कम रह गए हैं ।

कोरोना से सबसे ज्यादा पीड़ित देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में कुछ दिनों से संक्रमण में तेज गिरावट आकीं गई है । हरिद्वार की संक्रमण दर सबसे कम 2.91% रही है, जबकि चार पर्वतीय जनपदों में संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा। यहां संक्रमण दर अब भी 10% से अधिक है । ऐसे में इन जिलों को कुछ और समय कोविड कर्फ्यू में रहना पड़ सकता है । पिथौरागढ़ में संक्रमण दर घटने के बजाय तेजी से बढ़ रही है । 25 मई को जिले में संक्रमण दर 18.6% दर्ज की गयी थी जोकि अब 19.2% हो चुकी है । हालांकि पौड़ी, बागेश्वर और चमोली में संक्रमण दर में गिरावट आ रही है ।

अपने जिलों के आज के कोरोना आकड़े देखें : जानिए क्या हैं उत्तराखंड में कोरोना व ब्लैक फंगस के आज के आकड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!