आज वार्ड०26 संदेश नगर में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व पार्षद शुभम मेंदोला द्वारा संदेश नगर की सी० सी० सड़कों का उद्घाटन किया गया । इन सड़कों का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 2 करोड़ की लागत से किया जाएगा । साथ ही वार्ड०26 संदेश नगर से जा रहे मुख्य नाले का निरक्षण कर मुख्य नगर अधिकारी जय भारत सिंह को तुरंत प्रभाव से पुनः नाले की सफाई करने के निर्देश दिए ।
इस मौके पर आज आदित्य शर्मा, छवि पंत, मनोज कुमार वर्मा, पवन पंत, सुनील भाटिया, धर्मेंद्र चौधरी, आर०एस दास, राजीव राठी, कार्तिक शर्मा, दयाराम जी, उमेश चमोली, विनीत गुप्ता, सतीश सैनी, राम रतनपुरी, अरविंद शर्मा सहित समस्त कॉलोनी वासी उपस्तिथ रहे।
इसके बाद मदन कौशिक ने अपनी विधानसभा में हो रहे विकास कार्यों का अलग – अलग जगह स्वमं जाकर जायजा लिया और लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए । साथ ही विधानसभा क्षेत्र के समस्त पदाधिकारियों और बूथ कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर हौसला अफजाई की और कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की ।