उत्तर प्रदेश CM योगी का बड़ा फैसला – कोरोना से अनाथ हुए बच्चे अब राज्य संपत्ति

Share The News

महामारी Covid-19 ने ऐसा आतंक फैलाया कि कई बच्चों के सिर से माता-पिता का साया छूट गया । ऐसे अनाथ बच्चों के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुधवार को एक बड़ा कदम उठाया है । यूपी में कोरोना संक्रमण की वजह से जिन बच्चों के माता-पिता का देहांत हो गया है, उनके लालन-पालन व अन्य सभी तरह की जिम्मेदारी राज्य सरकार उठाएगी । इस बारे में सीएम ने सम्बन्धित विभाग को तत्काल विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए । कोविड प्रबंधन को लेकर टीम-9 के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने यह बड़ा फैसला लिया । मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चे राज्य की संपत्ति हैं । 

मुख्यमंत्री ने ऐसे बच्चों को विभाग से अपने संज्ञान में लेकर, उन्हें सहारा प्रदान करने का निर्देश दिया है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में ऐसे बच्चों को सर्वेक्षण के माध्यम से चिन्हित करना शुरू किया जाएगा । इनमें वे सब बच्चे भी सम्मलित होंगे जिनके परिजनों की कोरोना संक्रमण की जांच नहीं हो सकी, लेकिन माता-पिता का किन्ही भी कारणों से निधन हो गया ।

3.5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!