अभी-अभी उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध गायक दर्शन आर्या ने आपना नया कुमाऊंनी गीत – माँ मेरी ड्यूटी बॉर्डरा रिलीज़ किया है । इनके सारे उत्तराखंडी गीतों की तरह यह भी बहुत ही सुंदर गीत है, जो कि देश के सभी फौजी भाइयों को समर्पित किया गया है । यह गीत युवा गायक दर्शन आर्या भैजी की सुन्दर लेखनी से लिखा गया है जोकि उन्ही की मधुर आवाज में देवभूमि यादगार पहाड़ चैनल से सुनने को मिलेगा । सभी संगीत प्रेमियों से विनती है एक बार पूरा गीत जरूर सुनें और दर्शन भैजी को अपना प्यार आशीर्वाद जरुर दें ।
गीत सुनें :
गीत विवरण :
गीत – मां मेरी ड्यूटी बॉर्डरा || गायक व लेखक – दर्शन आर्या || निर्माता – भूपाल सिराला || म्यूजिक – ज्योति प्रकाश पंत || एडिटिंग – पंकज लोहिया || विशेष सहयोग – मीनाक्षी पहाड़ी, मुस्कान गोस्वामी, दीपा बिष्ट, कुमार दीप, चन्दन कोहली, बिन्नी भाई, रोहित कुमार, दयाल कुमार, मोहन सिराला, कमला जगेटिया, किशन कुमार, बबलू आर्यन, भूपाल कोरंगा, दर्शन आर्या, माही मर्तोलिया, भगत कोहली, विजय राठौर, इंदर राठौर, हीरा अधिकारी, दीपक मेहरा, गोबिंद बौंडी, पंकज बौरा, आनंद कोरंगा, दीपक मेहता, महेंद्र पहाड़ी, गणेश भट्ट, दीपक मठपाल, विजय आर्या, विजय लोबियाल, प्रेमचंद थपलियाल, गणेश लोबियाल