भारत में छाया महामारी और कुदरत का जानलेवा कहर

Share The News

अभी भारत Covid-19 महामारी की दूसरी लहार से उभर भी नहीं पाया था कि कई राज्यों में तीसरी लहार ने भी अपना आतंक दिखाना शुरू कर दिया । देश की सरकार, डॉक्टर्स, वैज्ञानिक और अन्य सम्बन्धित विभाग इस पर कार्य कर ही रहे थे, कि ब्लैक फंगस और वाइट फंगस जैसी घातक बीमरियों ने भी अपनी दस्तक दे दी । यहाँ तक की ब्लैक फंगस को तो कई राज्यों ने महामारी भी घोषित भी कर दिया ।
एक के बाद एक महामारी से तो देश जूझ ही रहा था कि चक्रवाती तूफान तौकते (Cyclone Tauktae) और उसके बाद भयंकर तूफान वास (Cyclone Yaas) के ओडिशा-पश्चिम बंगाल में आने की आशंका दिनांक 26-27 मई में भारतीय तटरक्षक बल (ICG : Indian Coast Guard) द्वारा जताई जा रही है ।

Covid-19 के अब तक के सरकारी अकड़े :

21 मई 2021 तक भारत में 2,60,31,991 केस दर्ज हुए जिसमें से 2,91,331 मौतें सरकारी आंकड़ों के हिसाब से रिकॉर्ड की जा चुकी हैं । लेकिन साथ ही हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि 2,27,12,735 लोग ठीक भी हुए हैं । अभी तक एक्टिव केस 30,27,925 बने हुए हुए हैं ।

भारत में सबसे अधिक कोविड-19 के एक्टिव केस 5,34,975 कर्नाटक से, 3,85,785 महाराष्ट्र से, 3,18,220 केरला से और 2,63,390 तमिल नाडु से दर्ज हैं ।

अधिक जानकारी हेतु नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट को देखें ।

ब्लैक फंगस एवं वाइट फंगस के अब तक के सरकारी अकड़े :

अब तक भारत में 5,500 से अधिक केस आ चुकें हैं जिसमें से 126 मौतें सरकारी आंकड़ों के हिसाब से रिकॉर्ड की जा चुकी हैं । यहाँ तक की देश के कुछ राज्य जैसे तमिलनाडु, ओडिशा, गुजरात और एक केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ ने इसको महामारी घोषित कर दिया ।

अब तक देश के बिहार राज्य में एक और बीमारी वाइट फंगस भी 4 लोगों को अपने चपेट ले चुकी हैं ।

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!