केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज मंगलवार को माल रोड और लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के बीच 2.74 किलोमीटर लंबी सुरंग के निर्माण के लिए 700 करोड़ की मंजूरी दी जिसके लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उनका आभार व्यक्त किया ।
गडकरी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 707ए पर मसूरी में सुरंग निर्माण के लिए 700 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है । ‘मसूरी शहर, माल रोड, और एलबीएसएसएनए (आईएएस अकादमी) के लिए आसान और भीड़भाड़ मुक्त कनेक्टिविटी के लिए, 2.74 किमी लंबी मसूरी सुरंग के लिए परियोजना प्रबंधन परामर्श प्रदान किया गया है, जो एनएच 707 ए पर 700 करोड़ के बजट के साथ है।
जिस पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर जवाब दिया, “प्रस्तावित मसूरी सुरंग के लिए पीएमसी की नियुक्ति को मंजूरी देने के लिए माननीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री मंत्री नितिन गडकरी जी का आभार । यह पहाड़ी शहर से कनेक्टिविटी को आसान बनाएगा ।”