हरिद्वार : राजलोक कॉलोनी वासियों की पर्यावरण हेतु एक शानदार व प्रेरणादायक पहल

Share The News

आज दिनांक 08 जून 2021 को राजलोक कॉलोनी फेस – 3 मे कॉलोनी वासियों द्वारा निरंतर चल रहे पार्क सौंदर्यकरण मे प्रथम महापौर श्री मनोज गर्ग ने कालोनी वासियों के साथ पार्क मे पौधरोपण किया ।

राजलोक कॉलोनीवासी व शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि एक माह पूर्व कॉलोनी मे पड़े विशाल भूखंड को जो कि पूरी तरह अस्त व्यस्त था, अनेक झाड़ियां उसमे लगी हुई थी, कूड़े कचरे के ढेर लगे हुए थे, कॉलोनी मे पार्क के आसपास निवास करने वाली महिलाओं व बच्चों ने मिलकर उस अस्त व्यस्त पड़े मैदान को सुन्दर पार्क नन्दनवन पार्क मे बदल दिया, कॉलोनी की महिलाये, पुरुष व बच्चे प्रतिदिन पार्क मे तेज गर्मी मे श्रमदान करते है, दिनांक 30 मई 2021 को श्री आदेश चौहान, विधायक द्वारा पौधरोपण की शुरुवात करके पार्क सभी कॉलोनी वासियों के उपयोग के लिए शुरू कर दिया गया ।

प्रथम महापौर मनोज गर्ग द्वारा पौधरोपण करने के उपरांत सभी श्रम सेवी महिलाओं, पुरुषो व बच्चों को इस सुन्दर नेक कार्य की बधाई दी गयी व पार्क सौंदर्य करण मे पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया गया । वृक्षारोपण कार्यक्रम मे श्रीमती कुमुद गुप्ता, सीमा झाम्ब,बीना गुप्ता,किरण चौहान, रेणु शर्मा, मिनाक्षी त्यागी,द्रोण त्यागी,रजनेश राजपूत, सीमा राजपूत,अजय त्यागी,सुरेश चौहान,डी. सी. गोयल अमित गोयल, यज्ञ शर्मा, सक्षम, राघव, शिवांश, दीपक,प्रवीण कुमार उपस्थित रहे ।

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!