उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक उप निरीक्षक ने शराब के नशे में अपनी पुरानी मकान मालकिन के साथ दुर्व्यवहार किया, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया । पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी ।
आईएसबीटी पुलिस थाने के प्रभारी शिशुपाल सिंह ने बताया कि इसी थाने के उप निरीक्षक विनय शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि इससे पहले एक महिला ने शर्मा के खिलाफ शिकायत देकर आरोप लगाया था कि नशे की हालत में उसने महिला घर जाकर आपत्तिजनक व्यवहार किया ।
शिकायतकर्ता ने सोमवार को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार से मुलाकात कर आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच के आदेश दिये गये हैं ।