रुड़की : आर-पार की होगी अब लड़ाई…व्यापारी अपने प्रतिष्ठान खोलकर करेंगे उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी SOP का विरोध !

Share The News

आज संयुक्त व्यापार मंडल रुड़की की एक महत्वपूर्ण बैठक श्री सिंह सभा गुरुद्वारा बीटी गंज रुड़की में आयोजित की गई । जिसमें प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एवं मेन बाजार व्यापार मंडल, व्यापार मंडल लाल कुर्ती, व्यापार मंडल रामनगर, व्यापार मंडल सिविल लाइन, व्यापार मंडल बीटी गंज, व्यापार मंडल अनाज मंडी, व्यापार मंडल रेलवे रोड, सर्राफा एसोसिएशन आदि के पदाधिकारी सदस्य सम्मिलित हुए सभी एक साथ एक सुर में उत्तराखंड शासन द्वारा जारी SOP का पुरजोर विरोध किया तथा सभी व्यापारियों ने कहा व्यापारी अब नहीं सहेगा बाजार सरकार को खोलने ही होंगे ।

8 जून 2021 दिन मंगलवार को सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान खोलेंगे तथा सरकार की SOP का विरोध करेंगे । व्यापारियों ने हर स्तर पर तहसील प्रशासन, जिला प्रशासन, प्रदेश सरकार को, प्रदेश प्रशासन को भलीभांति अवगत करा दिया है परंतु कोई भी व्यापारी की व्यथा को सुनने को तैयार नहीं है । ऐसे में व्यापारी के पास केवल एक मात्र रास्ता अपनी दुकान खोल कर विरोध प्रदर्शन करने का है वही व्यापारी करने जा रहा है । अब व्यापारी के लिए आर पार की लड़ाई है शासन व्यापारी की पीड़ा को बिल्कुल भी समझ नहीं रहा है जबकि शासन को व्यापारी की पीड़ा को समझना होगा तथा बाजारों को अब खोलना होगा ।

संयुक्त व्यापार मंडल रुड़की के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बताया कि अब हमारे प्रदेश में हर जिला स्तर पर कोविड-19 महामारी के केस बहुत कम आ रहे हैं । उत्तराखंड राज्य को पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से सीख लेनी चाहिए । उत्तर प्रदेश में ज्यादा प्रभावित 4 जिलों को छोड़कर बाकी पूरे प्रदेश के बाजार सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक सप्ताह में 5 दिन खोल दिए हैं । ऐसा ही उत्तराखंड शासन को उत्तराखंड प्रदेश में करना चाहिए ।

आज संयुक्त व्यापार मंडल की बैठक में सभी प्रमुख व्यापारी पदाधिकारी उपस्थित रहे नवीन गुलाटी, अजय गुप्ता, नितिन शर्मा, अरविंद कश्यप, कमल चावला, रामगोपाल कंसल, सरदार प्रभजोत सिंह नामधारी, गगन आहूजा, महानगर अध्यक्ष धीर सिंह, दीपक अरोड़ा, रतन अग्रवाल, विजय चौहान, विनोद वर्मा, राजेंद्र वर्मा, सौरभ गोयल, सार्थक छाबड़ा, सरदार सतवीर सिंह, मुकेश अग्रवाल, प्रवीण मेहंदी रत्ता, सौरभ सिंगल, अंकित कालरा, विक्रांत जैन, गुरदीप सिंह रतन, कविश मित्तल, आदर्श कपानिया, आशीष सेठी, लखबीर सिंह, आशीष अरोड़ा, मनप्रीत सिंह, प्रकाश वाधवा, श्याम कुमार कोहली, सुनील अरोड़ा, संजय कुमार, वरुण मनचंदा, शशांक गुप्ता, मयंक अरोड़ा, रोहित सिंह, प्रदीप नारंग, प्रदीप अग्रवाल, सचिन आनंद, ओमप्रकाश सचदेवा, तरुण मिगलानी, हर्षल, राजकुमार, शिवकुमार, गौरव वर्मा, अंकुर जैन, संजीव कुमार, संजीव चौहान, विजय चौहान, जतिन गोगिया, जोगिंदर सिंह नारंग, साहिल सिंह, गोविंद सपरा, कमल तनेजा, वासुदेव कुकरेजा, राकेश ग्रोवर, नीरज कुकरेजा, राजकुमार वर्मा, सुरेंद्र सपरा आदि सैकड़ों व्यापारी वहां मौजूद रहे ।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!