कल शाम पोखड़ा के सकनोली निवासी शहीद मनजीत नेगी का पार्थिव शरीर श्रीनगर से दिल्ली पहुंच गया था । बताना चाहेगें कि जम्मू कश्मीर में आकाशीय बिजली गिरने से मनजीत नेगी शहीद हुए थे । आज दिल्ली से उनका पार्थिव शरीर सेना के वाहन द्वारा कोटद्वार होते हुए उनके गांव पहुंचाया जाएगा । आज रविवार को ही उनके पैतृक घाट पर राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा ।
शहीद मनदीप के साथी रजत गुसाईं ने बताया कि इकलौते बेटे के आकस्मिक निधन से शहीद के माता पिता गहरे सदमे में हैं। खबर मिलने के बाद से ही शहीद के घर पर सांत्वना देने वालों का जमावड़ा लगा हुआ है ।
शनिवार को दिन भर भी बड़ी मात्रा में आस-पास के गांवों से लोग शहीद के घर पहुंचे और ग़मगीन माता-पिता का हौसला बढ़ाया, गांव वाला का कहना था कि माता – पिता का दुःख से बुरा हाल है ।