उत्तराखंड पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी : बरेली से जुड़ें है तार – पढ़िये क्या है पूरा मामला…

Share The News

उत्तराखंड के पहाड़ी ज़िलों में भी नशे का एक नेटवर्क फैला हुआ है, जिसे उत्तराखंड पुलिस समाप्त करने की रणनीति बना रही है । बाकी जिलों की तरह उधम सिंह नगर जिले में ,एस०एस०पी दलीप सिंह कुंवर जी ने भी नशे के विरुद्ध अभियान छेड़ा हुआ है । उनके दिशा-निर्देशों पर थाना आई०टी०आई० पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिसमें नशे के दो बड़े सौदागरों को काशीपुर पुलिस ने पकड़ा तो उनके पास से 300 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई । इस स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में डेढ़ करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है । गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों के खिलाफ एन०डी०पी०एस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है और उन्हें कोर्ट भेजा जा रहा है । खास बात यह है कि उत्तराखंड की खूबसूरत पहाड़ियों में नशे का ज़हर घोलने वाले इस नेटवर्क को उत्तर प्रदेश के बरेली से चलाया जा रहा है । आगे पढ़िए कि स्मैक के इन सौदागरों की गिरफ्तारी कैसे संभव हुई ।

बरेली से नशे का नेटवर्क चलाने वाले ये दोनों सौदागर लम्बे समय से उत्तराखंड में नशे के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। इनका पूरा नेटवर्क बरेली से लेकर उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ी ज़िलों तक फैला है । काशीपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके नेटवर्क को तोड़ने के लिए भी पूरी रणनीति बना ली गयी है ।

पुलिस के हत्थे चढ़े दो स्मैक कारोबारी – कैसे गिरफ्त में आए दो ये सरगना ?

लॉकडाउन की वजह से नेटवर्क से जुड़े लोग जब ड्रग्स खरीदने नहीं पहुंच पाये, तो दोनो सौदागर स्मैक लेकर खुद ही उत्तराखंड में बेचने आए थे । तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया । पुलिस के मुताबिक पूछताछ में कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं ।

नशे का नेटवर्क तबाह करने की कोशिश

दोनों आरोपियों के मुताबिक काशीपुर में उनके नेटवर्क से कई लोग जुड़े हैं, जो अब पुलिस के निशाने पर आ गए हैं । यही नहीं, पुलिस नशे के कारोबार से जुड़े पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए एक टीम बनाकर उत्तर प्रदेश की पुलिस के साथ मिलकर रणनीति को अंजाम देगी । इसके लिए बरेली पुलिस से बात की जा रही है । पकड़े गए दोनों आरोपी भाई हैं, जिनके आपराधिक रिकॉर्ड को भी पुलिस खंगाल रही है । यही नहीं, नशे के कारोबार में जिनके नाम पुलिस को मिल चुके हैं, उन्हें चिह्नित कर तलाशने की मुहिम छेड़ दी गई है.

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!