जानिए क्या हैं उत्तराखंड में कोरोना व ब्लैक फंगस के आज के आकड़े

Share The News

उत्तराखंड राज्य में आज शाम तक 53 लोगों की कोरोना महामारी से मौत हुईं जबकि कल 81 हुई थी और आज 2991 नए केस दर्ज हुए । जबकि 4854 लोग सही भी हुए । रिकवरी रेट में हुई बढ़ोतरी । अभी तक के कुल एक्टिव केस की संख्या 43520 है ।

आज की अधिक जानकारी हेतु नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट को देखें ।

26 मई 2021 तक उत्तराखंड में 321337 कोरोना के केस दर्ज हुए जिसमें से 6113 मौतें सरकारी आंकड़ों के हिसाब से रिकॉर्ड की जा चुकी हैं । लेकिन साथ ही हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि 266182 लोग ठीक भी हुए हैं । अभी तक एक्टिव केस 43520 बने हुए हुए हैं ।

उत्तराखंड में सबसे अधिक कोविड-19 केस अब तक : 107001 देहरादून से, 48561 हरिद्वार से, 36874 नैनीताल से और 36157 ऊधम सिंह नगर से दर्ज किए जा चुके ।

अधिक जानकारी हेतु नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट को देखें ।

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस अब तक

उत्तराखंड राज्य में कुल ब्लैक फंगस महामारी के 148 केस सामने आचुकें हैं और 12 लोगों की मौत भी हो चुकीं है । जबकि 9 लोग सही भी हुए ।

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!