जैसा कि आप सब जानते होगें सुरेतू मामा (Suretu Mama) जौनपुर, उत्तराखंड का एक ऐसा जौनपुरी हारुल है जिसने रातों – रात मंजू नौटियाल को चंद ही दिनों में ही वायरल कर दिया था । लोकगायिका मंजू नौटियाल को इस गाने से इतनी पहचान मिली की उत्तराखंड के अधिकतर मेल – फीमेल लोकगायक उनको अपने साथ गाने के लिए बेताब हो उठे ।
क्यूँ बना सुरेतू मामा – 2 ?
सुरेतू मामा (Suretu Mama) गाने की लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि आज यह लोकगीत 1,25,00,000 (एक करोड़ पच्चीस लाख) के पार चला गया। आप सब जानते ही है हिन्दुस्तान में भेड़ चाल वालों की भी कमी नहीं है हम अपना नया कुछ ईजाद ना करके पकी पकाई खाने में ज्यादा विश्वास करते है, इस गीत के आने के बाद ना जाने कितने और मामा गीत के रूप में मार्किट में उतर आये । चाहे फिर वो “कुपड़ी मामा” हो या “गज्जू मामा” या फिर चाहे वो “मेरे मामा मूरति रामा” हो या फिर “मामा अशाड़ू” हो या फिर वो क्यूँ ना “सुरेतू न्यू” हो ना जाने क्या क्या ? हालांकि इसमें से अधिकतर गीत लोकगायिका मंजू नौटियाल द्वारा ही गाये गए लेकिन इसमें डिमांड चैनल ओनर की ही रही, ऐसा हमारी टीम को मंजू नौटियाल ने बताया ।
मंजू नौटियाल बताती है कि यह सिलसला इस तरह से आग की लपटों की तरह फैला की यू०पी० – बिहार के गीतों में भी मामा शब्द का प्रचलन आ गया । आप सब मामा शब्द यूट्यूब पर सर्च करेगें तो आप को स्वम् ही पता लग जाएगा । कुछ नकलचियों ने तो यहां तक किया कि सुरेतू मामा गीत को ही कॉपी करके अपने चैनल पर सुरेतू मामा-1, सुरेतू मामा-2, सुरेतू मामा-3 करके डालना शुरू कर दिया ताकि जनता के ज्यादा से ज्यादा व्यूज बटोरे जा सकें।
ऐसे में लोकगायिका मंजू नौटियाल जी के लिए जरूरी हो गया कि सुरेतू मामा – 2 ओरिजिनल गीत निकाला जाए । लेकिन अब वो चाहती थी कि यह गीत उनके अपने यूट्यूब चैनल Manju Nautiyal Official से ही रिलीज हो जबकि पहला हारुल सुरेतू मामा (Suretu Mama) – J Music Films चैनल द्वारा रिलीज हुआ था । मंजू नौटियाल बताती है कि उनके चाहने वाले श्रोताओ की भी यही इच्छा थी कि सुरेतू मामा – 2 ओरिजिनल उनके ही अपने यूट्यूब चैनल पर आये ।
आगे मंजू नौटियाल ने बताया कि अगस्त 4, 2022 में यह लोकगीत रिलीज हुआ और देखते ही देखते एक सप्ताह में 100000 (एक लाख) व्यूज से ज़्यादा पा गया । अभी तीसरा सप्ताह चल रहा है और कुल व्यूज 282000+ (दो लाख ब्यासी हजार से ज्यादा) हो चुकें है । उन्होंने कहा कि मुझें आशा है कि मेरे पुराने सुरेतू मामा (Suretu Mama) हारुल की तरह ही लोग इसको अपना प्यार व आशीर्वाद देगें । देखें वीडियो : 👇👇👇👇👇👇
Suretu Mama – 2 || सुरेतू मामा – २ || Jaunpuri Harul || Super Hit Song || Manju Nautiyal Official